CG – रेप के बाद हत्या: ड्यूटी जाने के लिए निकली युवती को ले गया जंगल… किया दुष्कर्म… शादी की बात करने पर कर दिया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक युवती के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। मामला 14 अगस्त का है। इस मामले में अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम शंकरलाल केंवट 24 वर्ष है और सुखदा गांव का निवासी है।

दरअसल, थाना डभरा के रहने वाले पीड़ित ने अपनी बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि उसकी पुत्री बेमेतरा में भृत्य के पद पर कार्यरत थी और छुट्टी लेकर 9 अगस्त को अपने घर आयी थी। 14 अगस्त की सुबह 9 बजे अपने घर से ड्यूटी जाने बेमेतरा के लिये स्कूटी में निकली थी। सुबह लगभग 11 बजे के बाद से उसका मोबाईल स्वीच ऑफ बताया, जिसके बाद इसकी शिकायत थाना डभरा में दी गई। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर गुम युवती की तलाश शुरू की। इस बीच खरसिया के पास लगे सीसीटीव्ही विडियो फुटेज में 14 अगस्त को सुबह 11 बजे स्कूटी में एक लडके के साथ युवती जाते हुए दिखाई दी। जांच के दौरान युवती के परिजनों ने भी संदेही युवक शंकरलाल केवट पर शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।

संदेही शंकरलाल ने पूछताछ करने पर बताया कि युवती सेे बातचीत करता था। बाढ़ की वजह से कई जगह रास्ता बंद होने से बेमेतरा जाने के लिये रास्ता बताउंगा कहकर 14 अगस्त को भदरी चौक फगुरम बुलाया था। इसके बाद दोनों अपने अपने वाहन से खरसिया रेल्वे स्टेशन गये। यहाँ पर आरोपी ने अपनी मोटर सायकल स्टेशन में खडी कर स्कूटी में बैठाकर पलगडा जंगल चले गए। जहां शंकरलाल ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब शादी करने की बात कही तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर आरोपी ने युवती का गला दबा दिया और ब्लेड से कलाई की नसें काट कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड व रेल्वे स्टेशन खरसिया से मृतिका की स्कूटी बरामद कर ली है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...

छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं, राज्य में...

रायपुर। राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय...

गवर्नर बदले गए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन राज्यों...

डेस्क। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति कर...

CG News : ट्रक से टकराई बस, दो लोगों...

जगदलपुर। बस्तर जिले में सोमवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना...