पांच महीने पहले शादी फिर आत्महत्या: केरोसिन डाल कर नवविवाहिता ने खुद को लगाई आग… पिता ने कहा – मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती… हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना अंतर्गत एक नवविवाहिता ने शरीर पर मिट्टी तेल उंडेलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

नंदनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम-पिथौरा अहिवारा निवासी राधिका गायकवाड बुधवार की दोपहर किचन के भीतर शरीर में मिट्टी तेल उंडेलकर आत्महत्या कर ली। राधिका का विवाह तोमन गायकवाड से पांच महीने पहले सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था। घटना के दौरान पति तोमन भिलाई काम पर आया हुआ था। पति ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक था। दोनो के बीच कोई भी विवाद भी नही था। लेकिन जांच के दौरान बच्चादानी में गठान की शिकायत मिली थी। जिसका उपचार भिलाई तीन के निजी अस्पताल में चल रहा था।

राधिका ने इतना बड़ा कदम क्यो उठाया इसकी कोई जानकारी नही है। मृतका का मायका लोहरा है। बेटी की मौत की खबर सुनकर मायके वाले भी घटनस्थल पहुचे थे। खबर लगने पर नंदनी पुलिस मौके पर पहुची और शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि राधिका ने आत्महत्या किस लिए किया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

नव विवाहिता की खुदकुशी का मामला सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए आला पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने राधिका की बॉडी को अच्छे तरह से चेक किया। नायब तहसीलदार राजेन्द्र चंद्राकार के सामने पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद शव को शासकीय अस्पताल सुपेला पीएम के लिए ले जाया गया।

खुदकुशी की सूचना मिलने पर राधिका के माता और पिता घटना स्थल पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पिता मूलचंद बंदे ने डीएसपी संजय पुंढीर से कहा साहब मेरी बेटी की मौत सामान्य नहीं है। उसकी हत्या की गई है। मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है। जरूर कोई ऐसी बात हुई होगी, जिससे उसे ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मेरी बेटी की शादी इसी साल 2 मार्च को हुई थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग