नाबालिग लड़की का अपहरण कर मर्डर: प्रेमी ने प्रेमिका को किया किडनैप… फिर गला घोंटकर कर दी हत्या और लाश को जंगल में पत्थरों के नीचे दबाकर छिपा दिया… करीब 3 महीने बाद पुलिस को मिला कंकाल

Murder by kidnapping a minor girl

क्राइम डेस्क। राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले की निठाउवा थाना पुलिस ने करीब तीन माह पहले लापता हुई नाबालिग लड़की के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. नाबालिग को उसका प्रेमी पहले भागकर ले गया था. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या (Murder) कर दी थी. उसके बाद जंगल में उसका शव पत्थरों के नीचे छिपा दिया था. प्रेमी को प्रेमिका के किसी और लड़के से संबंध होने का संदेह था. पुलिस ने करीब ढाई माह बाद नाबालिग के कंकाल को गनोडिया के जंगल से बरामद कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर जिले के आसपुर सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार जांगिड ने बताया कि निठाउवा थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने 1 जनवरी 2023 को अपनी नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने निठाउवा गामड़ी फला रेटूवा निवासी पुरषोत्तम बरगोट पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

बीते वर्ष 28 दिसंबर को गला घोंटकर मार डाला
पहले पुलिस ने नाबालिग को तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. वहीं आरोपी युवक भी पुलिस के हाथ नहीं आया. उसके बाद अब पुलिस ने आरोपी युवक पुरषोत्तम बरगोट को डिटेन कर उससे सख्ती से पूछताछ की. पुरषोत्तम ने नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया है. आरोपी ने बताया कि 26 दिसंबर 2022 को वह अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगा ले गया था. उसके बाद 28 दिसंबर 2022 को गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. बाद में गनोडिया जंगल में पत्थरों के नीचे दबाकर छिपा दिया था.

पुलिस ने आरोपी पुरषोत्तम को किया गिरफ्तार
आरोपी के कुबूलनामे के बाद पुलिस उसे लेकर घटनास्थल गनोडिया जंगल में लेकर पहुंची. वहां आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पत्थरों के नीचे दबे नाबालिग के कंकाल को बरामद किया. निठाउवा थाना पुलिस ने आरोपी पुरषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के कंकाल को मौके से उठवाकर पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. कंकाल का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं बेटी की हत्या की बात सुनकर उसके परिजन सदमे में आ गए हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Exit mobile version