दुर्ग में मर्डर: लेनदेन से शुरू हुआ विवाद और लाठी-डंड से पीटकर कर दी हत्या…देर रात दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। आपराधिक किस्म के युवक की तलवार स्टिक से हत्या किया गया है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहंची है। मिली जानकारी के मुताबिक राजीव नगर दुर्ग निवासी विजय चन्द्राकर 28 वर्ष की गया नगर कृष्ण मंदिर गली के पास खून से सना शव बरामद हुआ है। युवक के शरीर पर कई हिस्सों में चोट के निशान मिले है।

हत्या में तीन युवक शामिल है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक भी आपराधिक किस्म का था। कोतवाली थाना क्षेत्र में उसके पांच से अधिक अपराध कायम है। विजय का आरोपियो से पुरानी रंजिश थी इस वजह से हत्या होने की बात सामने आ रही है। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुराने आपराधिक की हत्या हुई है।


एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि, थाना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर क्षेत्र में दिनांक 08/10/22 की रात्रि मृतक विजय् चंद्राकर पिता तुलाराम चंद्राकर उम्र 26 साल साकिन राजीव नगर निवासी आज रात्रि करीबन 11:30 बजे के करीब अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था

तभी रास्ते में गया नगर के पास परमेश्वरी स्कूल के पास दो आरोपी सागर गुप्ता उम्र 23 साल आरोपी शंकर साहू उम्र 24 साल एवं एक अपचारी बालक पुराने विवाद व पैसे के लेंन देन के कारण रास्ता रोककर डंडे व तलवार से विजय चंद्राकर पर प्राणघातक हमला कर दिये एवं मौक़े से फ़रार हो गये तत्काल पुलिस को सूचना दी गई

पुलिस मौक़े पर पहुँचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ इलाज के दौरान विजय की मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएसपी दुर्ग शिल्पा साहू व कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंग के नेतृत्व में एक टीम को मामले की पतासाजी गिरफ़्तारी हेतु लगाया गया।

घटना के चार घण्टे के मामले को इस टीम के द्वारा सुलझा लिया गया तथा दोनो आरोपी एवं अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया। मामले में अपराध क्रमांक 1101/2022 धारा 302 ,34 भादवि के तहत दुर्ग कोतवाली ज़िला दुर्ग में अपराध क़ायम कर विवेचना की जा रही है

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

ट्रेंडिंग