भिलाई में 12वीं के छात्र की हत्या: बदमाशों ने धारदार चाकू से उतारा मौत के घाट… पुलिस ने 5 आरोपियों को किया अरेस्ट; वारदात की वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान!

फोटो कैप्शन : लेफ्ट- मृतक शिवम साव, राइट- आरोपी राहुल प्रजापति

भिलाई। भिलाई में फिर से एक हत्या की वारदात हुई है। कैंप इलाके में बीती रात कुछ लोगों ने मिलकर 12वीं क्लास के स्टूडेंट शिवम साव जिसकी उम्र 19 साल थी उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला छात्र को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में सभी 5 आरोपियों को पकड़ कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। मृतक शिवम साव के चचेरे बड़े भाई करण साव ने जानकारी देते हुए कि, वो लोग टेंट हाउस चलाते हैं। रविवार शाम 7 बजे के करीब को वो लोग साहू लकड़ी टाल के पास पप्पू चौक में टेंट का सामान लोड कर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा किया था। इसी दौरान पप्पू, अनिकेत और राहुल बाइक से आए और उनकी गाड़ी से भिड़ गए। इसके बाद वो लोग उनसे झगड़ा करने लगे।

झगड़ा करने के बाद तीनों लड़के वहां से चले गए और दो घंटे बार रात नौ बजे मिलन चौक निवासी चंद्रेश प्रधान, सुमित चौहान, अनिकेत चौहान, अनीष खान और राहुल प्रजापति चाकू और डंडा लेकर आए। वो लोग संतोष साव उसके नौकर गज्जू निर्मलकर और शिवम से झगड़ा करने लगे। उन्होंन पहले गज्जू के हाथ में चाकू मारा। यह देख वहां के लोगों ने उन्हें दौड़ाया तो सारे आरोपी वहां से भागे। इस दौरान शिवम उन्हें दौड़ाया। कुछ दूर में शिवम को अकेला पाकर चंद्रेश ने उसके पेट में चाकू मार दिया और वहां से भाग गए। चाकू लगने से शिवम लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। कुछ देर में उसके परिजन वहां पहुंचे उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शिवम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

छावनी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं शिवम की बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार राहुल प्रजापति नाम के आरोपी ने 6 महीने पहले चटाई क्वार्टर में बाबा नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद हाफ मर्डर के आरोप में वो जेल में था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही उसने फिर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

नक्सलियों द्वारा बिछाए IED में पैर गवाने वाले नक्सल...

रायपुर। वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

विधायक रिकेश सेन की अच्छी पहल: नवमी के दिन...

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर माता दुर्गा के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के पश्चात नौ दिनों तक मां दुर्गा के...

ट्रेंडिंग