महज 30 रुपए के लिए 2 भाइयों का मर्डर, बदमाशों ने गाजर-मूली की तरह काट डाला, सभी आरोपी गिरफ्तार

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में सिर्फ तीस रुपए के विवाद में दो भाइयों की हत्या कर दी गई। मामला गलता गेट थाना क्षेत्र की है। आमिर और आमीन नाम के दो भाईयों को पांच बदमाशों ने पेट, पीठ और जांघों पर चाकू से ऐसे काटा जैसे गाजर मूली काटी जाती है। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए हत्यारों को दबोच लिया। पकड़े गए सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पैसे मांगे तो कर दी हत्या
लांबा पार्क में अयान नाम का एक किशोर झूला झूल रहा था। इस दौरान झूला चलाने वाला आमिर वहां आ पहुंचा और किराए के तीस रुपए मांगे। अयान ने रुपए नहीं दिए तो उसे झूले से धक्का मार नीचे गिरा दिया।

अयान दौड़ता हुआ जुबेर, तौफीक, तोसीफ और दानिश समेत अन्य युवकों को वहां बुला लाया। चारों युवकों में से दो के पास चाकू थे। आते ही उन्होनें आमिर को नीचे गिरा दिया और उसकी जांघ और पेट पर चाकू से कई वार किए। वह वहीं अचेत हो गया।

कुछ ही देर में आमिर का भाई आमीन भी वहां पर आ गया। आमीन ने अपने साथी आमिर को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी चाकू बरसा दिए। पेट और पीठ पर कई चाकू मारे। दोनों खून से लथपथ वहीं बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां आमिर को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और कुछ देर बार आमीन की भी मौत हो गई।

Exit mobile version