महिला अफसर की हत्या

क्राइम डेस्क। बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार की एक सीनियर अफसर अपने घर पर मृत पाई गईं. उनपर चाकू से हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में उनके ही डिपार्टमेंट में पदस्थ रहे एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लेडी अफसर ने कुछ दिन पहले ही इस कर्मचारी को बर्खास्त किया था.

मृतक अफसर केएस प्रतिमा 37 साल की थी. वे कर्नाटक के माइंस और जियोलॉजी डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थीं. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने प्रतिमा के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया. प्रतिमा की मौत गला घोंटने और गला रेतने से हुई. हमले के समय वह घर पर अकेली थी, उनके पति अपने गृहनगर गए हुए थे.

पुलिस ने इस प्रतिमा की मौत के मामले में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी किरण को गिरफ्तार किया है. किरण 5 साल से विभाग में तैनात था. उसे कुछ दिन पहले ही प्रतिमा ने नौकरी से निकाल दिया था. इसलिए उसने बदला लेने की सोची. किरण हत्या को अंजाम देने के बाद चामराजनगर भाग गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, किरण ने अपराध कबूल कर लिया है और खुलासा किया है कि उसने प्रतिमा की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने उसे नौकरी से निकाल दिया था.

सरकारी सूत्रों ने आजतक को बताया था कि प्रतिमा को पिछले महीने अवैध खनन गतिविधियों पर छापेमारी करने के आदेश दिए गए थे.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हत्या की जानकारी दी गई और उन्होंने कहा कि वह मामले पर अधिक जानकारी के लिए पूछताछ करेंगे. शिवमोगा से एमएससी की डिग्री हासिल करने वाली प्रतिमा पिछले डेढ़ साल से बेंगलुरु में काम कर रही थीं. बेंगलुरु में अपने कार्यकाल से पहले, वे रामनगर में तैनात थीं.

इस हत्याकांड को लेकर बीजेपी राज्य की सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, बेंगलुरू में अफसर की संदिग्ध खनन माफिया तत्वों द्वारा निर्मम हत्या पूरे राज्य के लिए स्तब्ध करने वाली है. यह कांग्रेस शासन के तहत कानून व्यवस्था के पूरी तरह से पतन और इन माफिया तत्वों के साहस बढ़ने का एक स्पष्ट संकेत है. अपने प्यारे राज्य को इस रास्ते पर गिरते हुए देखकर बहुत दुख होता है.
