- भिलाई में पिछले 3 दिनों में हत्या की दूसरी वारदात
- किस कर रहा था कपल, उनको टोकने के बाद हुआ विवाद
- बेसबॉल बैट से उतारा मृतक को मौत के घात

भिलाई। भिलाई में हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार, शनिवार रात एक कपल किस कर रहा था। उन्हें एक युवक टोकने गया। तभी कपल गाली-गलौज करने लगा। कपल ने कई लोगों को बुला लिया। जो युवक टोकने गया था उसको बचाने उसका भाई गया जिसे आरोपियों के बेसबॉल के बात से खूब पीटा। इस मामले की डिटेल स्टोरी हमारे यूट्यूब चैनल पर जल्द देखने को मिलेगी।

पुलिस ने बताया कि, सुन्दर नगर कोहका में चंद्रशेखर ठाकुर उम्र-38 साल की आरोपी सचिन चौधरी व गोविन्दा चौधरी ने बैट से मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपीगण फरार हो गए थे। जिन्हें पतासाजी के दौरान सुपेला थाना व ACCU की संयुक्त टीम द्वाय घटना के 16 घंटे के अंदर ही नागपुर के पास से पकड़ने में सफलला मिली है। आरोपियो के विरुद्ध धारा 302, 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


