रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में हत्या की दिलदहला देने वाली वारदात हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने एक मकान में घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से बुरी तरह से गोद दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वही उसके बेटे को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
हरिभूमि.कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक जलसो गांव निवासी आशु उइके उसके चाचा ईशु उइके ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने चाकू से गोदकर जितेन्द्र पाल की हत्या की। इलाके में रंगदारी का वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते आरोपी आशु उइके ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर हत्या की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस हादसे में भाजपा नेता 46 वर्षीय जितेन्द्र पाल गंभर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा 16 वर्षीय आयुष पाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत सायबर और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।