दुर्ग में सरेराह चौक में मर्डर: गैंगस्टर मंत्री यादव की हत्या… आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, क्या गैंगवॉर के चलते हुई ये हत्या…?

दुर्ग। दुर्ग में एक बार फिर से हत्या का मामला सामने आया है। ये मामला गैंगवार का लग रहा है। कल रात दुर्ग शहर के मध्य स्थित गंजपारा चौक में आपसी रंजिश को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मंत्री यादव है जो पचरीपारा दुर्ग में रहता था, जो दुर्ग बस स्टैंड का पार्किंग ठेकेदार था। मृतक के साथी ने बताया कि इस हत्या में दुबे ब्रदर्स का हाथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने दावा किया है कि, इस हत्या की वारदात में साहिल सभी आरोपी जल्द पकड़ें जाएंगे।

Exit mobile version