भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए ये पहल अच्छी… ऊर्जा फाउंडेशन भिलाई ने किया मिट्टी के सकोरा का वितरण, बेजुबानों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी अपील

भिलाई। ऊर्जा फाउंडेशन भिलाई द्वारा भीषण गर्मी में पक्षियों की फिक्र करते हुए मिट्टी के सकोरा का वितरण किया जा रहा है। चेयरमैन सरिता पाण्डेय ने इस आयोजन को जनमानस में पक्षियों के प्रति जागरूकता लाना निरूपित किया है। उन्होंने कहा कि, आज लगातार पक्षियों के संरक्षण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है इसलिए इस गर्मी के मौसम में उनके लिए दाने पानी की उचित व्यवस्था करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ज्ञात हो की ऊर्जा फाउंडेशन विगत कई वर्षों से समाजसेवा के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से ऊर्जा फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता पाण्डेय , महासचिव दिव्या रंगारी, शैल सोनी, रेनू श्रीवास्तव नीता भल्लवी, मुकेश गूंजर, सुष्मिता रथ, नमीता वर्मा, सपना श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, नीलू गणवीर, मंजूषा जोशी सहयोगी सदस्य अनुजा अग्रवाल के साथ वरिष्ठ नागरिक, मंदिर के पुजारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Exit mobile version