दुर्ग में रेलवे क्रासिंग के पास हत्या: अरोपियीं ने युवक का रास्ता रोका, ईट-पत्थर डंडे से किया ताबड़तोड़ वार… मौके पर ही युवक ने तोड़ दिया दम; पढ़िए

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खबर है की रविवार रात बघेरा रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक की लाश मिली है। जिसकी हत्या पुराणी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने ईट-पत्थर और डंडे से युवक की बेहरमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है की आरोपियों ने पहले से प्लानिंग के तहत युवक को देर शाम रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका। उसके बाद ईट, पत्थर से उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार किया। जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्ग पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ये मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ये हत्या हुई है। यहां बेलदार पारा हनुमान मंदिर के पास बघेरा निवासी रॉकी देशमुख उम्र 24 वर्ष को पुरानी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने ईट और पत्थर से उसके ऊपर कई वार किए। इससे रॉकी लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। अधिक मात्रा में खून बह जाने से और गंभीर चोट आने से उसकी वहीं पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस वहां पहुंची।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्ग CSP मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि उन्होंने आरोपियों और मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि उन्हें घटनास्थल पर लाठी डंडे भी पड़े मिले हैं। इससे साफ है कि आरोपी युवक की हत्या की प्लानिंग से आए थे। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ 7वीं FIR, दो लाख...

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में सूदखोर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके गिरोह...

नसबंदी करा चुके सरेंडर नक्सलियों के घर गूंजेगी किलकारियां,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को एक नई सौगात दी है। अब वे भी माता-पिता बनने का सुख पा सकेंगे। सरकार...

Durg News: स्कूलों से निकाले गए छात्रों को हाईकोर्ट...

बिलासपुर। स्कूल से निष्कासित बच्चों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है कि डीपीएस रिसाली, शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 एवं...

कवरेज करने गए पत्रकारों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं...

रायपुर। राजधानी रायपुर के भावना नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा...