CG में अवैध संबंध के शक में मर्डर: पहले पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मारा… फिर भी जब नहीं हुई मौत तो गला दबाकर कर दी हत्या… चरित्र शंका में दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग में चरित्र शंका में एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना आरंग थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक अकोली(भाऊ) निवासी मेमीचंद उर्फ नेमीचंद धीवर(55) अपनी पत्नी बिरझा धीवर(48) और बच्चों के साथ रहता था। वो अपना घर चलाने के लिए खेती-किसानी करता था। बताया गया है कि उसे अपनी पत्नी पर शक था। मेमीचंद को लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और मर्द के साथ अवैध संबंध है। यही वजह है दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।

इस बीच रात को बिरझा धीवर खाना खाकर अपने कमरे में सो गई थी। बच्चे भी दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान मेमीचंद ने पहले कुल्हाड़ी से बीवी पर वार किए। इसके बाद गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। इधर, वारदात के वक्त महिला की आवाज सुनकर बच्चे भी कमरे तक गए। मगर उन्हें देखकर आरोपी भाग गया था।

इसके बाद बच्चों ने पहले परिजनों को इस घटनाक्रम की सूचना दी। फिर पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति को गांव से ही गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर मलिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग