छत्तीसगढ़ में बर्निंग कार का सस्पेंस: रहस्यमई तरीके से रोड पर कार जल कर हुई खाक… परिवार के 4 लोग थे सवार, 40 घंटे बाद भी पति-पत्नी और दो बच्चों का कोई सुराग नहीं… जले हुए मोबाइल मिले, कार में थे लाखों रूपए; फॉरेंसिक टीम फिर से करेगी जांच

– हादसे के 40 घंटे बाद भी परिवार का कोई सुराग नहीं
– 4 लाख लेकर लौट रहे थे घर
– रात को हुई थी घर वालों से बात
– पुलिस की जाँच जारी
– फॉरेंसिक टीम को कार में नहीं मिले शव के अवशेष
– फॉरेंसिक टीम फिर से करेगी जांच

कांकेर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह-सुबह सड़क हादसे की खबर आती है। सड़क हादसे में कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि उस कार में एक व्यापारी अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ सवार था। कार में रहस्यमई तरीके से आग लगी और चारों परिवार के लोग गायब है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को कार में केवल मोबाइल के अवशेष मिले है।

परिवार का 40 घंटे बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर लापता परिवार की तलाश कर रही है। अब कि, फॉरेंसिक टीम फिर से एक बार जांच करेगी। इससे पहले जाँच में फॉरेंसिक टीम को इंसान के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं। इससे ऐसा लगता है कि चारों गाड़ी से बाहर निकल चुके थे। यह कहा नहीं जा सकता कि व्यापारी का परिवार जलकर राख हो गया।

40 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं
करीब 40 घंटे बाद भी उन सभी का कोई सुराग नहीं है। ये घटना कांकेर जिले में हुई है। ​​​​​​​दुर्घटनाग्रस्त कार पखांजूर निवासी समीर सिकदार की बताई जा रही है, जो अपनी पत्नी और दोनों बच्चो के साथ धमतरी से वापस पखांजूर लौट रहे थे। घटना के बाद से कार में सवार चारों लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

रात को हुई थी घर वालों से बात
पूरा मामला चारामा के पूरी गांव का है। जानकारी के अनुसार, समीर सिकदार (29 वर्ष) किसी काम से अपनी पत्नी जया (26 वर्ष) और दोनों बच्चों को लेकर धमतरी गए हुए थे। बुधवार देर रात वापस पखांजूर लौट रहे थे। रात साढ़े 9 बजे उनकी घरवालों से बात भी हुई थी। फिर देर रात साढ़े 11 बजे पूरी गांव के पास किसी राहगीर ने उनकी कार को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा।

कार में थे चार लाख रूपए
समीर सिकदार पोल्ट्री के बिजनेस करते हैं। वे बिजनेस के काम से धमतरी गए हुए थे। उनके साथ पत्नी जया और 7 साल का बेटा दीप और 4 साल की बेटी कृतिका भी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि समीर सिकदार के पास 4 लाख रुपए थे। उन्होंने मामले को संदिग्ध बताया है। कार में आग लगने की घटना के बाद से न तो समीर अपने परिवार के साथ घर लौटे हैं और न तो उन्होंने फोन पर कोई संपर्क किया है।

परिजन चिंतित
परिजनों ने कहा, पूरा परिवार आखिर कहां और किस हाल में है। उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई या फिर किसी ने उनके साथ कुछ किया तो नहीं है। इधर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से चारामा थाने की दूरी महज 5 किलोमीटर है। पुलिस गांव के लोगों और आसपास रहने वालों से भी बात कर रही है।

रहस्यमई तरीके से रोड पर कार जल कर खाक
कार में आग लगने की घटना को किसी ने देखा नहीं है, जिसके कारण मामले को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि कार सवार लोगों के साथ आग लगने से कोई अनहोनी हुई है या फिर मामला कुछ और है। आग खुद लगी या फिर किसी ने कार में आग लगा दी। समीर के परिजनों को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है।

पुलिस की जाँच जारी
हादसे के बाद से कार सवार व्यापारी सहित उनका पुरा परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कार में व्यापारी तथा उनकी पत्नी दोनों के मोबाईल जलकर खाक हो गए लेकिन कार में किसी इंसान के जलने के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस भी इस बात पर मौन है कि कार में जब किसी के जलने के अवशेष नहीं मिले हैं, तो फिर व्यापारी और उनका परिवार कहां गया। व्यापारी के लाखों रुपए भी थे, उसका क्या हुआ, यह सस्पेंस है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शादी की खुशिया बदली मातम में: शादी...

शादी की खुशिया बदली मातम में पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवती ने शादी के तीसरे दिन...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क लगातार जारी: शहर...

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ नेताओं दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के...

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण...

ट्रेंडिंग