CG – बीजेपी नेता की सुसाइड की गुत्थी सुलझी: धर्मांतरण के लिए प्रेमिका डाल रही थी दबाव… तंग आकर पूर्व एल्डरमैन ने दे दी जान… मौत के 7 माह बाद खुलासा

बीजेपी नेता की सुसाइड की गुत्थी सुलझी

मुंगेली: 15 जुलाई साल 2023 को 44 वर्षीय भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल की बिजली के खंभे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। मृतक भाजपा नेता पूर्व एल्डरमैन रहने के अलावा उस वक्त बिलासपुर सांसद का प्रतिनिधि भी था। शैलेंद्र राम्हेपुर के पास कियोस्क संचालक का काम करता था। 14 जुलाई को जब मृतक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मोबाइल बंद होने पर परिजन और नगर के लोग सारी रात उसे खोजते रहे। दूसरे दिन 15 जुलाई को शैलेंद्र की लाश उसके कियोस्क सेंटर से आधे किलोमीटर दूर खेत के बीच में फांसी पर लटकती मिली।

अब इस सुसाइड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बीजेपी नेता ने अपनी प्रेमिका के द्वारा ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के हैंड राइटिंग के मिलान के बाद इस बात की पुष्टि की है। साथ ही दबाव बनाने वाली प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला ने मृतक से प्रेम संबंध होने की बात कबूल की है।

मिली जानकारी के अनुसार,15 जुलाई 2023 को लोरमी नगर पंचायत निवासी शैलेंद्र जायसवाल की लाश बिजली के खंभे से लटकी हुई मिली थी। लाश के पास पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था। मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में सोनिया लकड़ा नाम की युवती का जिक्र था. जिस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप बीजेपी नेता ने लगाया था। अपने सुसाइड नोट में बीजेपी नेता ने लिखा था कि, युवती के साथ उसकी जान पहचान 2018 में हुई थी। दोनों मोबाइल पर घंटो बातचीत भी करते थे। इस बीच दोनों में प्रेम संबंध भी स्थापित हुआ।

उन्होंने आगे लिखा कि, इसी का फायदा उठाकर वह लगातार उन पर धर्मांतरण का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं उनकी प्रेमिका ने उससे 20 हजार रुपये भी लिए थे। पैसे लेने के बाद भी वह उन पर लगातार धर्मांतरण का दबाव बना रही थी। इसी बात से परेशान होकर बीजेपी नेता शैलेन्द्र ने कियोस्का सेंटर से कुछ दूरी पर एक खेत मे लगे खंभे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी।

घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट के हैंड राइटिंग की जांच जब एक्सपर्ट से कराई गई तो पता चला कि, मृतक के पास मिला सुसाइड नोट उसी ने ही लिखा था। पुलिस ने 306 के तहत अपराध दर्ज कर महिला को लोरमी के पुराने बस स्टैंड के पास उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। महिला से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। मालूम हो कि मृतक बीजेपी नेता शैलेन्द्र जायसवाल 45 वर्ष पूर्व एल्डरमैन के अलावा सांसद प्रतिनिधि भी था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कवर्धा – लोहारीडीह हत्याकांड मामले में नया मोड़: जेल...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में बीते रविवार को हुए हत्याकांड व आगजनी के बाद अब...

रिसाली को स्वच्छ बनाने MLA चंद्राकर की अगुवाई में...

रिसाली। दुर्ग जिले के रिसाली निगम क्षेत्र में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की अगुवाई में महापौर शशि सिन्हा समेत कई लोगों ने श्रमदान...

CG – ACB की कार्रवाई: 1 लाख रिश्वत लेते...

CG कवर्धा: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत लेते बोड़ला जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा। इस...

CG उपचुनाव: कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया...

रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनते ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से रायपुर दक्षिण की सीट खाली हुई...

ट्रेंडिंग