CG – नायब तहसीलदार की कार ने गाड़ी को मारी टक्कर, चाचा भतीजे की मौत: कार और बाइक में हो गई आमने-सामने भिड़ंत… मौके पर ही चली गई दो लोगों की जान… बाइक भी जलकर हुई खाक

Naib Tehsildar’s car hit the car, uncle and nephew died

महासमुंद। पठारीमुड़ा से झलप की ओर आ रहे चाचा-भतीजे की बाइक और कार की आमने-सामने की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में नायब तहसीलदार भी घायल हुए हैं। यह हादसा पटेवा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार भवानी शंकर साहू गुरुवार शाम को झलप से बागबाहरा की ओर जा रहे थे। वो अभी झलप-बागबाहरा रोड पर नरतोरा के पास पहुंचे थे। तभी ये दुर्घटना हो गई।

आस-पास के लोगों ने बताया कि भवानी शंकर खुद गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी और दोनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटर साइकिल सवार रोड किनारे जा गिरे, उनके शरीर से काफी खून बह गया था। वहीं नायब तहसीलदार भी घायल हुए हैं।

घटना के बाद नायब तहसीलदार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दी गई थी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आस-पास के गुस्साए लोगों को शांत कराया गया है।

इस हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है। वे पठारीमुडा के रहने वाले थे। चाचा-भतीजा पठारीमुड़ा से झलप की ओर आ रहे थे। दोनों का नाम तोप सिंह दीवान(45) चाचा, सोनू दिवान(20) है। दोनों के शवों को गुरुवार शाम को ही पीएम के लिए भेज दिया गया था। अब शुक्रवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है।

नायब तहसीलदार कि जिस कार से यह हादसा हुआ है। उसमें लर्निंग का L लिखा हुआ है। यह इस बात का संकेत है कि इस कार को जो शख्स चला रहा है, वह गाड़ी अभी सीख रहा है। उसे कार चलाने का अनुभव नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version