मल्टीमीडिया डेस्क। जब भी किसी शख्स का आखिरी वक्त होता है, तो उसके जानने वाले उससे आखिरी इच्छा जानना चाहते हैं. कभी तो ये इच्छा ऐसी होती है, जिसे आसानी से पूरा किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग इतने कॉम्प्लेक्स होते हैं कि उनकी इच्छा सुनकर ही सामने वाले का दिल दहल जाए. कुछ ऐसा ही हुआ एक पति के साथ, जो मरती हुई पत्नी की लास्ट विश जानकर बेहोश होते-होते बचा.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक महिला को डॉक्टर ने बताया कि वो बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रही है और उसकी ज़िंदगी के चंद महीने ही बाकी हैं. ऐसे में उसके पति ने जब अपनी मरती हुई पत्नी की आखिरी इच्छा जाननी चाहिए तो उसने अपने पति से ऐसी विश ज़ाहिर कर दी कि पति से कुछ कहते ही नहीं बना. अब उसने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ ये पूरा वाक्या शेयर किया है. उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वो क्या करे.
‘पूर्व प्रेमी के साथ गुजारना चाहती हूं रात’
पति ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उसकी पत्नी को ‘टर्मिनल डिजीज’ हुआ है और वो अब इस दुनिया में सिर्फ 9 महीने की मेहमान है. शख्स का कहना है कि वो अपनी पत्नी के आखिरी दिनों को खुशियों से भरना चाहता है लेकिन उसने अपनी अंतिम इच्छा बताकर उसे धर्मसंकट में डाल रखा है. दरअसल पत्नी ने अपने पति से कहा है कि वो मरने से पहले अपने पूर्व प्रेमी के साथ एक रात गुजारना चाहती है. ये सुनकर उसका पति सन्न है और वो समझ नहीं पा रहा कि आखिर क्या करे?
आखिरी इच्छा जान हिल गया पति
पति ने लोगों ने अपना दुख ज़ाहिर करते हुए कहा है कि उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं. हमेशा उसे इस बात का आभास था कि पत्नी अपने पूर्व प्रेमी के साथ जुड़ी हुई थी. सामान्य तौर पर ऐसी परिस्थिति में क्या रिएक्शन देना है, उसे पता है लेकिन पत्नी की हालत देखकर वो घबराया हुआ है. उसे लगता है कि वो आखिरी दिनों में उससे दूर चली जाएगी. शख्स की कहानी सुनने के बाद लोगों ने उसे राय दी है कि उसे किसी भी हालत में अपना दिल दुखाने का अधिकार पत्नी को नहीं देना चाहिए. कुछ यूज़र्स ने कहा कि बीमार पत्नी गलत फैसला ले रही है.