राष्ट्रीय तैराक चंद्रकला ओझा को मिला अलख यादव स्मृति प्रतिभा सम्मान, कार्यक्रम में ‘सुर – संझा ‘की प्रस्तुति से बंध गया पूरा समां

भिलाई। माँ कल्याणी शीतला मंदिर समिति मरोदा टैंक द्वारा चैत्र नवरात्रि के अष्टम दिन अलख यादव स्मृति प्रतिभा सम्मान निरन्तर 8 घंटे तैरकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाले खेलग्राम पुरई के राष्ट्रीय तैराक चंद्रकला ओझा को दिया गया। उनकी इस उपलब्धि पर मंदिर समिति की ओर से 5000 रूपए नगद, स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेट किया गया। पुरस्कार वितरण पश्चात अंचल की प्रसिद्ध संस्था ‘सुर – संझा ‘की प्रस्तुति ममता शिन्दे के निर्देशन में लोककारों की टीम ने दी,जिसमें विशेष रूप से सांसद विजय बघेल उपस्थित थे।

प्रारंभ में आयोजकीय वक्तव्य संयोजक पुन्नू यादव ने दिया। अष्टमी के इस गरिमामय आयोजन में मुख्य रूप से दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,माँ कल्याणी शीतला मंदिर समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा, सचिव शैलेन्द्र शेंडे, नृत्यगुरू रामेश्वरी यादव, पप्पू चंद्रकार, सोनूराम सिंह, पार्षद विधि यादव,तेजराम साहू, संतोष यादव, चोवा निषाद, शम्भू पटेल,संतोष चंद्रकार,पूनमचंद सपहा, मुकेश यादव, रमेश वर्मा, उषा यादव, सरोजनी साहू, लोक गायिका रजनी रजक, विमलदास मानिकपुरी, चंद्रकला , महेश ओझा, कोच ओम ओझा, अंजूलाल देशमुख, राजू नेताम, टिकेश्वर देशमुख,अश्वनी बनपाल सहित क्षेत्र के हजारों नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन शैलेन्द्र शेंडे और आभार व्यक्त प्रमोद साहू ने किया।

Exit mobile version