CG में लगातार दूसरे दिन नक्सली वारदात: सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट, BSF का जवान शहीद

कांकेर। छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन बड़ी नक्सली घटना हुई है। कांकेर में IED ब्लास्ट में BSF का जवान शहीद हो गया है। घटना कांकेर जिला के थाना परतापुर की है। जानकारी के मुताबिक जिला बल एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी आरओपी ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम सड़कटोला के आगे मंदिर टेकरी से 5 किलोमीटर पूर्व दिशा में IED ब्लास्ट हो गया। कल ही नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया था वहीं आज एक बार फिर से कांकेर जिले में नक्सलियों के प्लांटेड आईईडी की चपेट में बीएसफ का एक जवान आ गया।

जवान बीएसएफ के 47वीं बटालियन में तैनात था। परतापुर थाना अंतर्गत महला के जंगल में यह ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। जब सर्चिंग में निकले थे जवान उसी दौरान आईईडी की चपेट में एक जवान आया। सिविल अस्पताल पखांजुर लाते वक्त जवान ने दम तोड़ दिया। इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज़ कर दी है।

Exit mobile version