Bhilai Times

NEET PG 2023 का काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी: 27 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन… इस वेबसाइट पर कर सकते है पंजीयन… पढ़िए पूरी डिटेल्स

NEET PG 2023 का काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी: 27 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन… इस वेबसाइट पर कर सकते है पंजीयन… पढ़िए पूरी डिटेल्स

डेस्क। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET PG 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई, 2023 से शुरू होगा. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए एमडी/एमएस/डिप्लोमा/पीजी डीएनबी/एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए नीट 50% एआईक्यू और 100% डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी/एएफएमएस-केवल पंजीकरण/पीजी डीएनबी सीटों के लिए अस्थायी कार्यक्रम जारी किया गया है. आगे पढ़ें पूरी डिटेल.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी
शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी और 1 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी. विकल्प भरने या लॉक करने की सुविधा 28 जुलाई को खुलेगी और 2 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी. सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 अगस्त से 4 अगस्त 2023 तक की जाएगी. परिणाम 5 अगस्त 2023 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार 6 अगस्त, 2023 को एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 7 अगस्त से 13 अगस्त, 2023 तक की जाएगी. संस्थानों द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन, एमसीसी को डेटा साझा करना 14 अगस्त से 16 अगस्त 2023 तक किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


Related Articles