अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पहले एक युवक ने 23 साल की महिला से रेप करने का प्रयास किया जब वो अपने मंसूबों ममें कामयाब नहीं हो पाया तब उसने महिला की हत्या कर उसकी लाश से दरिंदगी की। इस वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका पड़ोसी ही था। आरोपी ने इसके बाद शव को छोटे कुएं में फेंक दिया और वहां से वो फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मामला सामने आने के बाद लोगों ने को फांसी की मांग को लेकर NH-43 पर मंगलवार को जाम लगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी महिला का शव 21 दिसंबर को घर से कुछ दूरी पर मिला था। परिजनों ने डूबकर मौत होने की आशंका से पुलिस को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला से रेप किया गया है और छोटे कुएं में डूबने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला का पति कमाने के लिए दूसरे प्रदेश गया है। कॉल डिटेल से जानकारी मिली कि महिला और उसके पड़ोसी सुनील कुमार तिर्की (25) के बीच लगातार बात होती थी। पुलिस ने सोमवार को सुनील को पूछताछ के लिए बुलाया, तो पूरे मामले साफ हो गया।

बताया जा रहा है कि, आरोपी सुनील ने काम के सिलसिले में उसने एक-दो बार महिला के पति को कॉल किया था। इस दौरान महिला से बातचीत हुई और फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों अक्सर बातें किया करते और मिलते थे। 20 दिसंबर की रात महिला ने कॉल कर सुनील को बुलाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील खेत में महिला से मिलने के लिए पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई। इस पर महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया और शोर मचाने की धमकी दी। इससे आरोपी ने महिला का मुंह और नाक दबाया तो वह थोड़ी देर बाद जमीन पर गिर पड़ी।

आरोपी सुनील तिर्की ने अपने बयान में बताया कि महिला को बेहोश समझकर वह उसे घसीटकर थोड़ी दूर ले गया। इसके बाद रेप किया। वहां उसे अहसास हुआ कि महिला की मौत हो चुकी है। इसके बाद शव को उठाकर पास की छोटे कुएं में फेंककर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं वारदात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-43 पर मंगलवार को जाम लगा दिया। वे दोषी सुनील को फांसी देने की मांग करने लगे। वहीं महिला के पति ने और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है। एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। कहा कि अभी मामले में पुलिस जांच कर रही है।


