रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश, जस्टिस संजय के अग्रवाल को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
जस्टिस संजय के अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अपने न्यायिक करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण और प्रभावशाली फैसले सुनाए हैं। वे अपने सख्त निर्णयों के लिए भी पहचाने जाते हैं। उनके नेतृत्व और न्यायिक अनुभव से छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को नई दिशा और ताकत मिलेगी, जो राज्य में विधिक सहायता की सेवाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण करेगा।
