छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में नया मोड़: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामला किया था रद्द… अब नए सिरे इन्वेस्टीगेट करेगी ED, इस आधार पर नई ECIR दर्ज, पूर्व मंत्री समेत कई बड़े नाम शामिल; ऑनलाइन सट्टा और कोल स्कैम केस में ये अपडेट…

  • कोल स्कैम में सौम्या की जमानत याचिका की सुनवाई टली
  • ऑनलाइन सट्टा केस में ASI के जमानत का फैसला सुरक्षित
  • शराब घोटाले में अरविंद और ढेबर का रिमांड हो रहा खत्म
  • ED ने शराब और कोल स्कैम केस के FIR में 2 पूर्व मंत्री…
  • विधायकों समेत 100 लोगों का नाम किया शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले की जांच में एक नया मोड़ आया है। शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद ED अब इस मामले में नए सिरे से जांच करेगी। इसके लिए ED ने एक नई ECIR (रिपोर्ट) दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि ED ने EOW में दर्ज FIR को इस नए केस का आधार बनाया है। दैनिक भास्कर डिजिटल में प्रकाशित एक रिपोर्ट की माने तो, इसमें पूर्व आबकारी मंत्री, पूर्व मुख्य सचिव, दो रिटायर IAS अफसर और 35 आबकारी अधिकारी समेत 71 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही बुधवार को कोल स्कैम मामले में सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई है और ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक मामले में जेल में बंद निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका पर बुधवार को रायपुर की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।

सौम्या की जमानत याचिका की सुनवाई टली, ऑनलाइन सट्टा केस में ASI का फैसला सुरक्षित, अरविंद और ढेबर का रिमांड हो रहा खत्म…

बुधवार को छत्तीसगढ़ कोल घोटाले मामले में सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। आपको बता दें कि, सौम्या अभी जेल में बंद है।
दरहसल ED की ओर से कोर्ट में जवाब पेश नहीं किया गया था। इस वजह से जमानत याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने आगे बढ़ाते हुए, अगली सुनवाई 12 अप्रैल को रखी है। इसके अलावा ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक मामले में जेल में बंद निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका पर बुधवार को रायपुर की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, शराब घोटाले मामले में ACB-EOW के हिरासत में चल रहे कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर की कस्टोडिल रिमांड कल खत्म हो रही है। ऐसे में ACB-EOW द्वारा फिर से दोनों की रिमांड लेने की कोशिश की जा सकती है।

ED ने FIR में किसको-किसको किया शामिल?
ED ने छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब स्कैम मामले में ACB -EOW में दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 100 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है। DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इनमें कांग्रेस सरकार में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो का नाम शामिल है। इसके साथ ही शिशुपाल के साथ ही 2 निलंबित IAS, रिटायर्ड IAS अफसर और कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत अन्य के नेताओं के नाम शामिल है, जिसमें पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले पर EOW ने विवेचना शुरू कर दी है।

Exit mobile version