भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अब करदाताओं को टैक्स जमा करने में बड़ी राहत मिलेगी। श्री पब्लिकेशन स्टेशनर्स की एजेंसी ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा भिलाई में प्रारंभ कर दी है। अब करदाता कहीं से भी बैठे-बैठे अपना संपत्तिकर जमा कर सकते हैं। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने एजेंसी को शीघ्र अति शीघ्र ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा चालू करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में टैक्स वसूली की एजेंसी ने ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ कर दी है।

भिलाई शहर से बाहर रहने वाले करदाताओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी और आसानी से वह कहीं से भी अपना टैक्स जमा कर पाएंगे। करदाता को अपना टैक्स जमा करने के लिए की https://chhattishgarh municipal.com साइट में जाना होगा। इसके बाद सर्च प्रॉपर्टी पर क्लिक करना होगा, होल्डिंग नेम डालने के बाद व्यू में जाना होगा। यहां से पे प्रॉपर्टी के ऑप्शन को क्लिक करना होगा और इस प्रकार से अपनी संपत्तिकर की राशि आसानी से जमा की जा सकती है। इस साइट के माध्यम से डिमांड भी देखी जा सकती है। आज श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स की एजेंसी के अमित बोस ने महापौर से मुलाकात की और ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ होने की जानकारी दी। महापौर ने एजेंसी को कहा कि ऑनलाइन की सुविधा में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो इसका जरूर ध्यान रखें। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी तथा नेहा साहू भी मौजूद रही।

