Bhilai Times

जनता के बीच भिलाई की शहर सरकार: खम्हरिया पहुंचे मेयर नीरज पाल… लोगों की सुनी समस्याएं, निराकरण भी किया, कल स्मृति नगर में सुनी जाएगी समस्या; जानिए डिटेल

जनता के बीच भिलाई की शहर सरकार: खम्हरिया पहुंचे मेयर नीरज पाल… लोगों की सुनी समस्याएं, निराकरण भी किया, कल स्मृति नगर में सुनी जाएगी समस्या; जानिए डिटेल

  • खमरिया वार्ड-1 से “निगम तुहर द्वार” हुई शुरुआत
  • मेयर ने तालाबों और स्कूल का लिया जायजा
  • शिविर में कई योजनाओं का मिल रहा है फायदा

भिलाई। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में निगम तुहर द्वार कार्यक्रम का आयोजन आज से शुरू हुआ। इसके तहत महापौर नीरज पल हर एक वार्ड का भ्रमण करेंगे। बुधवार को महापौर नीरज पाल ने खमरिया वार्ड-1का दौरा किया। महापौर नीरज पाल ने निगमायुक्त रोहित व्यास तथा अधिकारियों के साथ खमरिया के मोहल्ले तथा अंदरूनी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात की। वार्ड के निरीक्षण के दौरान कई समस्याएं परिलक्षित हुई जिसके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मेयर ने तालाबों और स्कूल का लिया जायजा
महापौर ने महात्मा गांधी सरोवर, शीतला तालाब परिसर व अलाबंद तालाब तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी जायजा लिया। महापौर ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं मुखरता से सुनी तथा कई त्वरित समाधान योग्य समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। समस्या लेकर एक ऐसी महिला शांता यादव पहुंची जिसका कुछ महीने से पेंशन नहीं मिल रहा था, महापौर के निर्देश पर जब इसका परीक्षण करवाया गया तो पता चला कि इनका पेंशन लगातार उनके बैंक के खाते में जा रहा है, महापौर ने वाहन की व्यवस्था कर तथा कर्मचारी को साथ भेजकर महिला को पेंशन दिलवाया।

इन योजनाओं का मिल रहा है फायदा
शिविर में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मितान योजना, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत लोन एवं अन्य योजना, नए नल कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस, भवन, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान के अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, संपत्तिकर, जलकर, भू भाटक, यूजर चार्ज के लिए वसूली काउंटर, पाइपलाइन, बोर, पंप, हैंड पंप संधारण, वार्ड स्तर पर नाली, रोड, टूट फुट संधारण, सफाई कार्य तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना आदि के तहत लोगो को लाभ मिल रहा है।

अगले दो दिन इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
जोन क्रमांक-01 अंतर्गत:- 02 मार्च को वार्ड क्रं. 02 स्मृति नगर आनंद नगर सांस्कृतिक भवन, 03 मार्च को वार्ड क्रं. 03 माॅडल टाउन पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक गार्डन में आयोजित होगा।

इस दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, वार्ड पार्षद योगेश साहू तथा छाया पार्षद महेंद्र साहू, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, महापौर के निज सचिव वसीम खान तथा उप अभियंता अर्पित बंजारे आदि मौजूद रहे।


Related Articles