MORTH मंत्री नितिन ने की छत्तीसगढ़ के CM भूपेश की तारीफ; जानिए CM बघेल की किस बात से खुश नजर आए गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपरेश बघले की तारीफ की है। नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री बघेल की सराहना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने, सरकारी भवनों में गोबर का पेंट के इस्तेमाल के आदेश की तारीफ की है।

नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि, छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।