Bhilai Times

दुर्ग जिले के इस नगर निगम क्षेत्र में 5 दिन नहीं होगा पेय जल आपूर्ति; इस वजह से लिया गया शटडाउन… जानिए कैसे मिलेगा पिने का पानी और कौन सा इलाका रहेगा प्रभावित…?

दुर्ग जिले के इस नगर निगम क्षेत्र में 5 दिन नहीं होगा पेय जल आपूर्ति; इस वजह से लिया गया शटडाउन… जानिए कैसे मिलेगा पिने का पानी और कौन सा इलाका रहेगा प्रभावित…?

– ओवर हेड टैंक के 400 MH DI मेनराईजिंग लिफ्ट पाईप से लगातार हो रहा है पानी रिसाव
-1 से 5 मार्च प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति टैंकर के माध्यम से किया जाएगा
– रिसाली नगर पालिक निगम के 3 वार्ड होंगे प्रभावित

रिसाली। दुर्ग जिले के रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के रूआबांधा इलाके में आज से आने वाले पांच दिनों तक पिने के पानी का नल नहीं खुलेगा। नगर से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के वार्ड क्र. 2 रूआबांधा उत्तर, वार्ड 3 रूआबांधा दक्षिण और वार्ड क्र. 4 रूआबांधा पूर्व में जल आपूर्ति नल की जगह टैंकर से की जाएगी।

जलकार्य प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि, रूआबांधा स्थित उच्च स्तरीय ओवर हेड टैंक के 400 एमएच डीआई मेनराईजिंग लिफ्ट पाईप से लगातार पानी रिसाव हो रहा है। मरम्मत कार्य के लिए 1 से 5 मार्च तक शटडाऊन लिया गया है। उक्त अवधि में प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति टैंकर के माध्यम से की जाएगी। नल से सुचारु रूप से जल आपूर्ति 6 मार्च से की जाएगी।


Related Articles