भिलाई। देश-प्रदेश में चुनाव का समय धीरे-धीरे नज़दीक आ रही है। तमाम संगठन द्वारा मतदान के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में साई कॉलेज , सेक्टर 6 भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.बी. तिवारी ने संबोधिtत करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तथा चुनावी प्रक्रिया में मतदाता की भागीदारी किसी भी लोकतंत्र को सफलतापूर्वक चलाने का अभिन्न हिस्सा होती है इसलिए मतदाता जागरूकता चुनाव प्रबंधन में खास महत्व रखती है।

निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को मिले संवैधानिक आदेश के तहत यह अपेक्षा की जाती है कि प्रत्येक योग्य भारतीय का नाम मतदाता सूची में भी हो और वह स्वेच्छा से अपना मत करें। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ,स्वयंसेवक अध्यापक गण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ वर्षा वर्मा उपस्थित हुए l


