NSUI मेंबरशिप ड्राइव: शंकरा महाविद्यालय में सैकड़ों स्टूडेंट्स ने लिया सदस्यता… जल्द प्रभारियों के नाम की होगी घोषणा; देखिये Video

भिलाई। प्रदेश में NSUI के द्वारा मेंबरशिप ड्राइव चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देश में प्रदेश सचिव शिवांग साहू और प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में मंगलवार को शंकरा महाविद्यालय में एनएसयूआई की सदस्यता अभियान के तहत महाविद्यालय मे फार्म भर कर सैकड़ो स्टूडेंट्स ने एनएसयूआई की सदस्यता ली है।

महाविद्यालय में जल्द प्रभारियों के नाम की भी घोषणा होगी। चर्चा है की महाविद्यालय के विशभ गुप्ता और नवदीप शास्त्री प्रभारी के प्रबल दावेदार हैं। प्रदेश सचिव शिवांग साहू ने कहा कि, सभी नव सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आशा करता हूं आप सभी संगठन का निष्ठा पूर्वक, कांग्रेस पार्टी की विचार धारा पर चल कर मजबूती प्रदान करेंगे।

देखिए Video:-

https://bhilaitimes.com/wp-content/uploads/2022/12/NSUI.mp4
Exit mobile version