CSIT दुर्ग में सेमीनार: GPAT परीक्षा की तैयारी और सॉफ्ट स्किल्स डेव्लपमेन्ट था टॉपिक… 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए शामिल

दुर्ग। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स दुर्ग के फार्मेसी कॉलेज (सीएसआईपी) द्वारा फार्मेसी के बी. फार्म और डीफार्म विद्यार्थियों के लिए “कैरियर गाइडेन्स, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) परीक्षा की तैयारी एवं सॉफ्ट स्किल्स डेव्लपमेन्ट” विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के प्रसिद्ध शिक्षाविद पीयूष जायसवाल, डायरेक्टर एण्ड फाउन्डर जीडीसी, बिलासपुर उपस्थित 200 से ज्यादा सीएसआईपी के विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक रोशनी दी।

इस सेमीनार के दौरान स्पीकर पीयूष जायसवाल ने विद्यार्थियों को फार्मेसी के क्षेत्र में विभिन्न कॅरियर अवसर एवं जीपीएटी परीक्षा की तैयारी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के गुर सिखाए तथा साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों जैसे उद्योग, क्नीनिक परीक्षण, शिक्षण फार्मेसी क्षेत्रों में कैरियर के अवसरों को समझने में सक्षम होंगे। सीएसआईपी (फार्मेसी कॉलेज) के विद्यार्थियों एवं फैकल्टीज के लिए आयोजित यह सेमीनार नील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कई प्रश्न पूछे गये जिसका उत्तर पीयूष जायसवाल द्वारा बहुत ही आसान तरीके से दिए, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में आत्मसात कर सके।

इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर विनय द्विवेदी एवं प्रिसिंपल डॉ. अशोक थुलरू ने रिसोर्स पर्सन पीयूष जायसवाल द्वारा विद्यार्थियों एवं फैकल्टीज़ को ज्ञानवर्धक टिप्स देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किए तथा छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा ने इस सेमीनार की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान निश्चित ही विद्यार्थियों के जीवन में एक नया आयाम एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करने में मददगार साबित होगा।

Exit mobile version