छत्तीसगढ़ में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट: NSUI ने की सरकार से मांग, प्रदेश सचिव शिवांग साहू बोले-छात्रहित में NSUI ने लड़ी हर लड़ाई, हर कॉलेज-यूनिवर्सिटी में NSUI ने छात्रों से कमाया भरोसा और विश्वास

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फिर से छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव करने की सिफारिश करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से मांग की है। एनएसयूआई क प्रदेश सचिव शिवांग साहू ने कहा कि, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने इसके लिए पहल की है।

उनके इस मांग और पहल को हम समर्थन करते हैं। शिवांग साहू ने कहा, एनएसयूआई सदैव छात्रों की मांगों को हमेशा से उठाते आई है। उनकी मांगों पर सड़क की लड़ाई लड़ते आई है। वो चाहे ऑनलाइन एग्जाम हो या कोरोनाकाल में छात्रों को दी जाने वाली राहत हो।

सभी समस्याओं का समाधान एनएसयूआई की पहल से हुआ है। शिवांग ने कहा कि, एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर मांग की है। छात्रसंघ चुनाव विश्वविद्यालयों के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

जहां छात्र अपने नेतृत्व को चुनकर अपनी आवाज बुलंद कर विश्वविद्यालय तक पहुंचाते हैं। कोरोनाकाल में ऑनलाइन मोड में परीक्षा करवाने एनएसयूआई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जिससे तमाम विश्वविद्यालयों में एनएसयूआई कि मजबूती है। उससे हम निस्चित ही सभी विश्व विद्यालयों व यूनिवर्सिटी में जीत दर्ज करेंगे। हमारे पास छात्रों का विश्वास और भरोसा है, जो हमारी ताकत है। इसे हम आगे भी बरकरार रखेंगे।

Exit mobile version