NSUI दुर्ग करेगी आमरण अनशन: प्रशांत साहू के परिवार को न्याय की मांग… कवर्धा के लोहारीडीह में पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत

दुर्ग। कवर्धा के ग्राम लोहारीडीह में मृतक प्रशांत साहू के पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर NSUI दुर्ग द्वारा एक दिवसीय आमरण अनशन किया जाएगा। यह अनशन दुर्ग NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में होगा। अनशन में प्रशासनिक दोषी तंत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी, साथ ही निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई और पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की जाएगी। दरहसल कवर्धा के लोहारीडीह कांड में प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी।

दिनाक 18.10.2024
स्थान- गांधी प्रतिमा हिन्दी भवन के सामने दुर्ग
समय सुबह 10.00 बजे

Exit mobile version