Bhilai Times

संस्कारधानी के नुशांक साहू एंड टीम का कमाल: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नुशांक साहू फिल्म प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म “वेदास” को मिला बेस्ट एडिटिंग अवार्ड

संस्कारधानी के नुशांक साहू एंड टीम का कमाल: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नुशांक साहू फिल्म प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म “वेदास” को मिला बेस्ट एडिटिंग अवार्ड

इंदौर,राजनांदगाव। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इंदौर 2023 में नुशांक साहू फिल्म प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म वेदास को बेस्ट एडिटिंग अवार्ड मिला है। छत्तीसगढ़ के संस्कारधनि राजनांदगांव के कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक-34 के निवासी है। उनके पिता रामजी साहू और माता प्रेमलता है। नुशांक साहू अभी वर्तमान में साउथर्न न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के PG के अध्ययनरत छात्र है। नुशांक साहू की खुद की प्रोडक्शन में निर्मित फिल्म वेदास को अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इंदौर 2023 में बेस्ट एडिटिंग के लिए अवार्ड मिला है।

टीम विवरण :-
प्रोडक्शन- नुशांक साहू फिल्म प्रोडक्शन
निर्देशक- नुशांक साहू
मुख्य सहायक निदेशक- कुश सिंह बघेल
सहायक निदेशक- हरमीत सिंह जुनेजा
लेखक- विकी पोरवाल
डीओपी/कलरिस्ट- संकेत नाइक


Related Articles