दुर्ग. नगर निगम दुर्ग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि वहां के अधिकारी और पूर्व पार्षद ऑफिस में ही बैठकर जाम छलका रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुर्ग नगर निगम के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता अतिक्रमण विभाग में बैठकर एक पूर्व पार्षद के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो दुर्ग नगर निगम का है, जहां ऑफिस में बैठकर अतिक्रमण शाखा के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एक पूर्व पार्षद के साथ बैठकर जाम छलका रहे। जैसे ही कैमरा अंदर पहुंचा अधिकारी तुरंत सकपका गए और उन्होंने स्वीकार किया की शराब पी जा रही थी। इस मामले में दुर्ग डिप्टी कलेक्टर अरविंद एक्का ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।