ऑफलाइन सटोरिएं भी पकड़े गए: दुर्ग पुलिस ने सट्‌टापट्‌टी, कैश के साथ मोबाइल किया जब्त, चार सटोरियों पर हुई कार्रवाई

भिलाई। सट्टा खिलाते पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सीएसपी दुर्ग वैभव वैंकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरधारी नगर उरला फाटक के पास एवं ग्रीन चौक में दबिश दिया।

जहां से सोनू सुलाखे 35 वर्ष ग्रीन चौक वार्ड नंबर 25 दुर्ग, भोला चन्द्राकर ल 19 वर्ष नहरपार उरला दुर्ग, लुमेश देवांगन उर्फ बॉबी 20 वर्ष अम्बेडकर चौक शंकर नगर दुर्ग, यशवंत चन्द्राकर 21 वर्ष बैगापारा शीतला मंदिर के पीछे दुर्ग को पकड़ा गया। सटोरियों के पास से पुलिस ने 19058 रूपये एवं सट्टा पट्टी पर्ची, 2 नग मोबाईल जप्त किया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 (क) जुआ एक्ट कार्रवाई को है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विपिन रंगारी, मोहन नगर प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी सी. एस. पी. दुर्ग ए.डी. टीम के आरक्षक जावेद खान किशोर सोनी, गौर सिंह, भरथरी निषाद, थॉमसन पीटर, नासिर बक्श, कमलेश यादव, प्रशांत पाटनकर एवं थाना मोहन नगर से आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, नवीन यादव एवं आसिफ खान की विशेष भूमिका रहीं।

Exit mobile version