प्रधान पाठक गिरफ्तार: बात करने के बहाने छात्रा को बुलाया और गंदे तरीके से छूने लगा हेड मास्टर, अब पुलिस ने किया अरेस्ट

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोण्डागांव में शिक्षक की गरिमा को शर्मसार करने का मामला सामने आया हैं। यहां स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं पर बुरी नजर रखने वाले प्रधान पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। स्कूली छात्राओं के साथ बेड टच करने के मामले में पहले ही जेडी ने प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद मामले की जांच कर रहे बीईओं ने पीड़ित छात्रा के परिजनों के साथ थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला 27 नवंबर का है। जब जिले के मर्दापाल इलाके में स्थित एक स्कूल के हेड मास्टर ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। बताया जा रहा है कि, हेड मास्टर हन्नु राम बघेल (53) ने क्लास रूम के बाहर छात्रा को बुलाया। फिर बातों-बातों में ही छात्रा के शरीर को गलत तरीके से छूने लगा। छात्रा के मना करने पर भी वह नहीं माना।

हेड मास्टर की हरकत देख छात्रा घबरा कर वहां से भाग गई थी। उसके बावजूद हेड मास्टर छात्रा को रोकने की कोशिश कर रहा था। उधर, शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब घर लौटी तो उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। डरी सहमी छात्रा ने हेड मास्टर की एक-एक हरकत को घरवालों को बताई। फिर परिजनों ने कोंडागांव BEO को लिखित में आवेदन दिया। पहले इस मामले की विभागीय जांच की गई। जिसमें तथ्य सही पाए गए।

वहीं 28 नवंबर को BEO ने परिजनों के साथ मर्दापाल थाने जाकर मामले की FIR दर्ज करवाई। साथ ही SP से भी मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद कोंडागांव SP दिव्यांग पटेल ने एक्शन लेते हुए आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। हेड मास्टर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

4 को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती: छत्तीसगढ़...

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा कैल्कुलेटर रायपुर। 4 जून को लोकसभा चुनाव का मतगणना होना है। इसी कड़ी...

IIT भिलाई में फर्जी गेटपास का मामला: फेक एंट्री...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में स्थित IIT भिलाई में फर्जी गेटपास बनाकर अंदर जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में IPC...

कवर्धा पहुंचे वनमंत्री केदार कश्यप: हादसे में पीड़ित परिवारों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को घटित सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़...

भिलाई में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर: निगम और...

भिलाई। भिलाई में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ नगर पालिक निगम भिलाई ने कार्रवाई की है। कोहका में खसरा क्रमांक 716 के 3 एकड़ भूमि...

ट्रेंडिंग