Bhilai Times

BHILAI BIG BREAKING: करंट शॉक से नाबालिग लड़की की ऑन द स्पॉट डेथ… मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग… रहवासियों ने घेरा थाना; जानिए कैसे हुआ ये हादसा

BHILAI BIG BREAKING: करंट शॉक से नाबालिग लड़की की ऑन द स्पॉट डेथ… मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग… रहवासियों ने घेरा थाना; जानिए कैसे हुआ ये हादसा

  • भिलाई-3 क्षेत्र में करंट लगने से नाबालिग लड़की की हुई मौत
  • बिजली के खंबे के पास कचरा फेकने गई थी युवती
  • बिजली विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई-3 क्षेत्र से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। करंट लगने से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की मौत हो गई है। मृतका का नाम विनीता शील बताया जा रहा है। करंट लगने पर मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने को लेकर आसपास के रहवासियों ने भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया है। ये घटना भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है।

गौरतलब है कि, शहर में पिछले 5 दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे हालत में कई इलाकों में बिजली के खंभे और तारा बिना किसी सुरक्षा के पड़े रहते हैं। बिजली विभाग द्वारा ईन नंगे पड़े तारो और खुले खम्बो को लेकर किसी भी तरह का कोई कवर अप नही किया है। आज दोपहर 3:00 बजे के लगभग विनीता सिंह अपने घर से बाहर निकल कर कचरा फेंकने के लिए बिजली के खंभे के पास गई थी। जहां उसे करंट लग गया करंट शॉक इतना भयानक था कि मौके पर ही विनीता की मौत हो गई। शव को पोस्ट मोर्टेम में भज कर पुलिस जाँच में जुट गई है।


Related Articles