एक बार फिर जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गयी है। ये हादसा बेमेतरा जिले में हुआ है। जानकारी के मुताबिक दो लोग कुएं के अंदर लगा हुआ मोटर पंप निकालने उतरे हुए थे। जिसके बाद वो अचानक जहरीली गैस की चपेट में आ गए। तभी उन्हें बचाने के लिए तीसरा युवक भी उतरा और चपेट में आ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे। ये मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव का है।