नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बार फिर नक्सली हमले की खबर सामने आ रही है। नक्सलियों ने एक पहाड़ी पर खदान में शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे आईईडी विस्फोट किया, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई। तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में छोटे डोंगर पुलिस थाना इलाके में एक पहाड़ी पर स्थित खदान में अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जब तीन मजदूर छोटे डोंगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पहाड़ी पर काम के लिए जा रहे थे।

आधिकारिक बयानों के मुताबिक जयासवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेएनआईएल) को आमदई घाटी में Iron Ore खदान आवंटित की गई थी। जिसको लेकर नक्सली लंबे समय से इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है कि काम पर जाते वक्त मजदूर मौके पर प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गए, जिससे यह विस्फोट हुआ।

पुलिस ने मृतकों का नाम रितेश गागड़ा (21) और श्रवण गागड़ा (24) बताए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर उमेश राणा का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में जारी है। इलाके में पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ाते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया है। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही है।

