दुर्ग। दुर्ग जिले से लगातार दूसरी दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यह घटना उतई क्षेत्र का है। जहां पर एक बोलेरो चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण एक बाइक सवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार शख्स को जबरदस्त ठोकर मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें इसके पहले भिलाई में भाई-बहन के साथ ऐसा ही हादसा हुआ जिसमें 18 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है वहीं 16 वर्षीय नाबालिग बालक की हालत नाजुक है।
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पार कर रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार आ रही बोलरों चालक ने लारपरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार की तुरंत मौत हो गई। चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 279, 337, 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। उतई पुलिस ने बताया कि ग्राम गोंडपेंड्री भाठापारा पानी टंकी के सामने सड़क पर ग्राम सांतरा निवासी दुर्गेश देवांगन अपनी बाइक सीजी 07 एटी 5090 से सड़क पार कर रहा था।
इस दौरान उतई की ओर से बोलेरो पीकप सीजी 07 सीए 9812 के चालक ने बाइक सवार को चपेट में लिया। घटना में बाइक सवार दुर्गेश देवांगन को जोरदार ठोकर मार के बोलेरो उसे घसीटते हुए दूर तक ले गया। घटना में दुर्गेश को शरीर के विभिन्न जगह पर चोट आई। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। खबर लगते ही आसपास के लोगों ने उसे असस्पताल उपचार के लिए पहुचाया। जहां डॉ ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।