रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान दो अर्न्तरजीय आरोपियों से डेढ़ करोड़ से ज्यादा कैश जब्त किए है। थाना आमानाका क्षेत्र में पुलिस ने दोनों को 1,66,99,900/- रुपये की अवैध नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनोवा कार को रुकवाया और संदेह होने पर उसकी चेकिंग की, तो कार के पिछले हिस्से में सीट के नीचे एक लॉकर बना हुआ पाया। इस लॉकर को खोलने पर 1,66,99,900/- रुपये की नगदी बरामद हुई, जिसमें 500/- रुपये के 30,500 नोट, 200/- रुपये के 6,661 नोट और 100/- रुपये के 1,177 नोट शामिल थे। थाना आमानाका में आरोपियों से नगदी जप्त कर उनके खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस ने बताया कि, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिवस वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 12.03.25 को थाना आमानाका के द्वारा टाटीबंध थाना के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन के दौरान सभी वाहन के डिक्की को चेक किया जा रहा था। वाहन इनोवा क्रिस्टा क्रमाक 23-BH-8886J को रोका गया जिसमे दो व्यक्ति बैठे हुये थे। जिन्से पुछताछ पर नागपुर जाना बताये एंव और पुछता करने पर घबराने लगे वाहन के पीछे डिक्की को चेक करवाने से मना करने लगे तब शंका होने वाहन के पीछे डिक्की को अच्छी तरीके से चेक किया गया।

जिसमे सीट के नीचे एक पृथक से लॉकर बनाया गया था जिसे खुलवाने पर लॉकर मे भारी मात्रा मे पैसा रखा हुआ मिला जिस सबंध मे थाना प्रभारी आमानाका द्वारा तत्काल जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया दोनो व्यक्तियों से उक्त रूपये के सबंध पुछताछ किया गया जो सही जवाब नही दे पाये वाहन एंव आरोपी तथा पैसो को समक्ष गवाहन के जप्त किया पैसो की गिनती की गई जो 1,66,99,900/- रूपये होना पाया गया आरोपियो के विरूद्ध धारा 106 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर पैसो के सबंध मे अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

- श्रीकांत सिंह पिता राधेश्याम सिंह, उम्र 24 साल निवासी जरेलिया थाना नांहशील जिला मथुरा उत्तर प्रदेश
- विनोद कुशवाहा पिता जैनी प्रसाद, उम्र 40 साल निवासी सेवला सरांय थाना सदर जिला आगरा उत्तर प्रदेश
