दुर्ग रेंज IG ऑफिस में वन डे पुलिस रेंज स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण: आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए PPT के जरिये दी गोई ट्रेनिंग… IG गर्ग भी रहे मौजूद

  • इलेक्शन से रिलेटेड क्राइम, इन्वेस्टीगेशन और केस सॉल्व के बारें में दी गई जानकारी

दुर्ग। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले है। इलेक्शन कमीशन जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के तारतम्य में समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण कराया जाना है। इसी क्रम में दुर्ग में गुरुवार को पुलिस IG कार्यालय दुर्ग रेंज के सभागार में 1 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग एवं जिला बालोद, बेमेतरा एवं दुर्ग के राजपत्रित अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रशिक्षण में पुलिस महानिरीक्षक,कार्यालय, दुर्ग रेंज से पद्मश्री तंवर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी अपराध, विवेचना एवम निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। सभी प्रशिक्षकों को लोकसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के माध्यम से, चुनाव प्रक्रिया में प्रशिक्षण के स्तर को उच्च करने का लक्ष्य रखकर, ताकि चुनाव प्रवेश की प्रक्रिया सुगम और विश्वसनीय हो सके। प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी को उनकी भूमिकाओं के बारे में प्रशिक्षित करना है, जिसके बाद वे जो अन्य मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। उन्होंने मतदान केंद्र पर जिम्मेदारी निभाने वाले प्रत्येक अधिकारी की भूमिका और जिम्मेदारियों, मतदान के दिन की गतिविधियों, मॉक पोल, नियंत्रण इकाई आदि पर एक विस्तृत प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से दी। इसके अलावा, मतदान प्रक्रिया, चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों, मतदान समापन और परिवहन पर भी चर्चा की गई।

प्रशिक्षण में कुल 12 से अधिक अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पदमश्री तंवर, डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, डीएसपी श्री पनिकराम कुजूर, जिला दुर्ग से डीएसपी श्री राजीव शर्मा, निरीक्षक श्री शिव चंद्रा, श्री अनिल साहू, बालोद जिले से डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, निरीक्षक सुश्री वीना यादव, निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, जिला बेमेतरा से डीएसपी श्री मनोज तिर्की, निरीक्षक श्री चंद्रदेव वर्मा, निरीक्षक श्री दुलेश्वर चंद्रवंशी एवं कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

नक्सलियों द्वारा बिछाए IED में पैर गवाने वाले नक्सल...

रायपुर। वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

विधायक रिकेश सेन की अच्छी पहल: नवमी के दिन...

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर माता दुर्गा के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के पश्चात नौ दिनों तक मां दुर्गा के...

ट्रेंडिंग