भिलाई। भिलाई के कई क्षेत्रों में शनिवार यानि 9 मार्च को पावर शटडाउन रहेगा। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 09.03.2024 दिन – शनिवार को 132/33 के.व्ही. सबस्टेशन रूआंबांधा में आवश्यक सुधार कार्य होने के कारण नगर संभाग (पश्चिम) CSPDCL भिलाई के अंतर्गत निम्न उपकेन्द्रों तथा उनके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह सुबह 10:00 बजे से 04:00 बजे तक अवरूध्द रहेगा। बिजली विभाग ने ये भी साफ किया है कि, आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
इन फीडर के क्षेत्र रहेंगे प्रभावित :-
- 33/11 के.व्ही. नेहरू नगर सबस्टेशन- भिलाई स्कैन, नेहरू नगर, मॉडल टाउन, त्रीवेणी नगर, मीलेनियम पार्क, हनुमान नगर, 33 के.व्ही. आऊटगोइंग उरला फीडर, 33 के.व्ही. आऊटगोइंग जुनवानी इंटरकनेक्ट फीडर
- 33/11 के.व्ही. रुआबांधा सबस्टेशन- इस्पात नगर, आशीष नगर, प्रगति नगर, अवधपुरी, मैत्री कुंज, गांधी नगर, स्काडा
- 33 के.व्ही. तालपुरी सबस्टेशन- फीडर-1, फीडर-2, फीडर-3, फीडर-4, फीडर-5, फीडर-6, रुआबांधा फीडर
- 33 के.व्ही. हुडको सबस्टेशन- पेट्रोल पंप, मिलन चौक, रेल्वे फीडर
- 33 के.व्ही. हिन्द नगर सबस्टेशन- सरस्वती कुंज, मौहारी, चर्च फीडर, रिसाली बस्ती, कृष्णा टॉकीज रोड, टंकी मरोदा
- 33 के.व्ही. उतई सबस्टेशन- नेवई, डुंडेरा, स्टेशन मरोदा
- उच्च दाब कनेक्शन- फिल्टर प्लांट ओल्ड, फिल्टर प्लांट न्यू, चन्दुलाल चन्द्राकर हॉस्पिटल, ढिल्लन होटल, हाई-टेक हॉस्पिटल, मिततल हॉस्पिटल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, झरोखा पैलेस, होटल ग्रांड इम्पीरियल, चौहान आटोमोबाईल।
भिलाई निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति होगी बाधित
भिलाई निगम ने नेहरूनगर के विद्युत सबस्टेशन मे आवश्यक सुधार कार्य होने के कारण 9 मार्च की शाम मे होने वाली पेयजल आपूर्ति तथा 10 मार्च को प्रदाय कि जाने वाले सुबह की पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से सम्पूर्ण भिलाई निगम क्षेत्र मे प्रभावित रहने की संभावना है।