अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा में छत्तीसगढ़ का जलवा: राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनने के बाद संदीप साहू ने अपनी कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के 12 युवाओं को दिया मौका, पवन, प्रेमकिशन, सनीर समेत इन्हें मिली जगह

रायपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया है। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता की ओर से आदेश जारी हो गया है। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के 12 युवाओं को मौका मिला है। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा 12 युवाओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिला है। अभी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू हैं। वे लगातार समाज के युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। समाज के युवाओं के उत्थान और युवाओं को जोड़ने के लिए लगातार संकल्पित होकर काम कर रहे हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बारे में संदीप साहू ने बताया कि देशभर में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का विस्तार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के युवाओं में गजब प्रतिभा है। मेहनती है और लगनशील है। जिसका लाभ राष्ट्रीय कार्यकारिणी को मिलेगा। छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पवन साहू ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, युवा प्रकोष्ठ के साथियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मौका मिला है। यह हमारे लिए बड़ी बात है। सभी साथियों को बधाई।

आदेश में ये लिखा है…
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता की ओर से जारी नियुक्त पत्र में लिखा है- यह जानकर लोगों को अपार खुशी होगी कि सम्बंधित लोगों की समाज सेवा, लगन, मेहनत और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए संदीप साहू राष्ट्रीय युवाअध्यक्ष की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय माननीय जयदत्त क्षीरसागर पूर्व मंत्री, महाराष्ट्र सरकार से हुई वार्ता और उनकी दी गई स्वीकृति के क्रम से छतीसगढ़ प्रदेश से युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु युवा कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया जाता है। और निर्देशित किया जाता है कि महासभा के नियमो व निर्देशो का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्षों से तालमेल बनाकर अपने अपने जोन मे संघन भ्रमण कर सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर महासभा को मजबूत व विस्तारित करेंगे। साथ ही अपने जोन के राष्ट्रीय पदाधिकारीगणो व प्रदेश अध्यक्षो की प्रत्येक तीन माह में बैठक कराकर 14 सूत्रीय प्रगति/समीक्षा रिपोर्ट राष्ट्रीय महासचिव के पास भेजेंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के इन युवाओं को मिला मौका

1-श्री पवन साहू, देवपुरी, (छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक)रायपुर, छतीसगढ़।
2- श्री हिरेन्द्र साहू, खरेगा, धमतरी, छतीसगढ
4- श्री आलोक साहू प्रेमनगर, सुरजपुर, छतीसगढ ।
5 श्री रवि साहू, छुरीनगर, कोरबा छतीसगढ़।
3- श्री विनोद साहू, गीदम, दंतेवाड़ा, छतीसगढ
6- श्री ओम प्रकाश साहू, पदुमतरा, राजनांदगांव छतीसगढ़।
7- श्री प्रेमकिशन साहू, भिलाई
8- श्री दुलीकिशन साहू, डोगरीपाली, महासमुंद, छतीसगढ़
9- श्री दिलिप साहू, पसीद, दरियागंज,गरियाबंद छतीसगढ़
10- श्री सनीर साहू, भिलाई,

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...