इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का मौका, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल…

भिलाई| बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदकों से 27 जनवरी ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu .cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता साइंस विषय (गणित समूह) में इंटरमीडियट 10+2 या समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण या फिर इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स 50 प्रतिशत अंकों से तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक ल/आटोमोबाईल इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नालॉजी) या अव्यावसायिक कोर्स के साथ 2 वर्ष का व्यावसायिक कोर्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को 1 जनवरी 2005 से जुलाई 2008 तक के जन्म लेने वाले अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं।