भिलाई। माइलस्टोन जूनियर भिलाई में नये बच्चों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की। पूजा के उपरान्त डॉ. ममता शुक्ला ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए माइलस्टोन के बैनर को रंग बिरंगे गुब्बारों के साथ में आकाश की ऊंचाइयों में छोड़ा। डॉ. ममता शुक्ला कभी भी छोटे बच्चों को इतना छोटा नही बनाना चाहती कि उन्हें समझना किसी के लिए कठिन हो। उनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि बच्चे कोरा कागज है उन पर हम कितना अच्छा लिख लें कि वो एक दिन हमारे देश की बान और शान में शामिल हो जायें। इन्ही छोटे बच्चों द्वारा ही देश का गौरव और मान ऊँचा होता है। “थोड़ा सा ध्यान फिर अनंत ज्ञान।
आज के इस कार्यक्रम में जो भी अभिभावकगण उपस्थित थे उन्होने मैडम डॉ. ममता शुक्ला के विचारों का जाना और उनकी बहुत सराहना की। कोई भी अभिभावक ये नही चाहता कि उनका बच्चा विद्यालय में प्रवेश करे और किताबों और कापियों के विशाल समुद्र में घुस कर पढ़ाई से ही भागने लगे। इन्हीं सब बातो को ध्यान में रखते हुए डॉ. ममता शुक्ला पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए बच्चों को एक्टिविटी के साथ पढ़ाने में ज्यादा महत्त्व देती हैं। उनका मानना है हर समय कॉपी पेंसिल हाथ में पकड़ने से बच्चा पढ़ाई से भागने लगता है लेकिन वही सब कुछ अगर एक्टिविटी के माध्यम से या खेल-खेल मे कराने से बच्चे ज्यादा सीखते है और बच्चां विद्यालय में भी आने को उत्सुक रहता है।
डॉ. ममता शुक्ला बच्चों के मन को उनका चेहरा देख कर समझ लेती है कि इसको क्या चाहिए अभी इसके मन में क्या चल रहा है। मैडम अपना पूरा समय विद्यालय एवं बच्चों में ही देती हैं। उनकी सरक्षा सुरक्षा के प्रति हर समय सर्तक रहती है। मैडम की पूरी माइलस्टोन टीम की सर्तकता भी शामिल रहती है। बच्चों को उनकी शिक्षिका से भी मिलाया गया। बच्चों के अभिभावकों ने अपने- अपने बच्चों की कक्षा में जाकर पूरी जानकारी ली और पूर्ण रूप से संतुष्ट भी हुए।