दुर्ग में सड़क हादसे में 9 गौवंश की दर्दनाक मौत… पुल के ऊपर हादसा, भारी वाहन ने रौंदा, दिल को झकझोर देगा दृश्य

दुर्ग। दुर्ग के पुलगांव में शिवनाथ नदी के ऊपर बने पुल पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 10 गौवंशो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दुर्ग मालवी नगर चौक से ले कर अंजोरा तक पिछले 10 दिन के अंदर 20 से 21 मवेशी दुर्ग में भारी वाहन से हादसे का शिकार हुई जिसमें उनकी मौत हो गई। ये घटना आज शिवनाथ नदी के ऊपर बने ब्रिज का जिसमे एक साथ 9 गौवंश की मौत हो गई। सड़क पर मवेशियों के बैठे होने की वजह से लगातार हादसे हो रहे है, कभी इंसानों की तो कभी इन बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है। इसकी बड़ी वजह है डेयरी मवेशियों को छोड़ देते है, और वे सूखे जगह की तलाश में सड़क पर बैठ जाते है।