दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा: राशन लेकर लौट रहे थे दो दोस्त, तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को ठोका… 1 की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल; ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

दुर्ग। दुर्ग जिले में फिर से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस बार तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपने चपेट में लिया है। ट्रक ने बाइक को सामने से जबरदस्त ठोकर मारी है। दुर्घटना में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा युवक घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

नंदिनी पुलिस के अनुसार, घासीदास नगर मां भवानी चौक जामूल निवासी मृतक गोविन्द्र राम चक्रधारी, उम्र 16 वर्ष 27 मई को अपने दोस्त के आहत साहिल साहु के साथ बाइक CG 07 CF 2367 में सवार होकर जामूल से अपने गांव गेहु लाने के लिए निकला था। इस दौरान ग्राम रवेलीडीह में पहुचते ही धमधा रोड की ओर से ट्रक MH 40 CD 7152 के चालक ने ट्रक को लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चलाते हुए। बाइक सवार युवक गोविन्द्र राम चक्रधारी और आहत को जोरदार सामने से ठोकर मार दी। घटना में साहिल को शरीर के विभिन्न अंगो में गंभीर चोट आई है। जिसे इलसज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं डाक्टर ने गोविन्द्र राम चक्रधारी को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version