ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर फिर की गोलीबारी, भारतीय सेना का एक जवान शहीद, 15 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने 6-7 मई की दरम्यानी रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक्सितान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं 15 निर्दोष नागरिकों की भी मौत हो गई.

पाकिस्तानी हमले में 43 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बारे में सेना की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से अचानक की गई फायरिंग और मोर्टार हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. इलाके में भारी तनाव बना हुआ है. भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

गोलाबारी में मारे गए नागरिकों की पहचान

गोलाबारी में मारे गए नागरिकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में पुंछ जिले के निवासी रूबी कौर (33), मोहम्मद ज़ैन (10), मोहम्मद अकरम (42), अमरजीत सिंह (47), मरियम खातून (7), विहान भार्गव (13), अमरीक सिंह (54), रंजीत सिंह (48), जोया खान (12), शकीला बी (41), मोहम्मद रफी (40) और मोहम्मद इकबाल (45) शामिल हैं.

जम्मू हवाई अड्डे को किया गया बंद

पुंछ और राजौरी जिलों के विभिन्न इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भारतीय सेना ने मनकोट, कृष्णा घाटी, शाहपुर, लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा इलाकों में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जम्मू के संभागीय आयुक्त कार्यालय ने जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, जम्मू हवाई अड्डे को अगले नोटिस तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट : गर्मी से...

रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. बुधवार को दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम...

CG – पति का था अफेयर, पत्नी ने दूधमुंहे...

भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली....

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

CG – शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक…...

The lover had come to meet his married girlfriend अंबिकापुर। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। महिला के पति...

ट्रेंडिंग