यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने एक बार फिर रद्द की 16 पैसेंजर और MEMU: निर्माण कार्य के चलते रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश, दुर्ग-रायपुर ट्रैवल करने को होगी ज्यादा परेशानी

भिलाई। रेलवे ने एक बार फिर लोकल ट्रेन मे यात्रा करने वाले यात्रियों को जोर का झटका दिया है। ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। एक बार फिर रेलवे ने 16 पैसेंजर और मेमू रद्द कर दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत अलग-अलग सेक्शन में कई तरह के मरम्मत और विकास कार्य चल रहे हैं। इस कार्य के बीच ट्रेन चलाने से यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलवे प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ के अंदर चलने वाली 16 पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ के मुताबिक अलग-अलग सेक्शनों में मरम्मत और उन्नयन कार्य चल रहे हैं। इस लिए यात्रियों की सुरक्षा संबंधी रखरखाव, कार्यों में सुधार और ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों रद्द करने का फैसला लिया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

  • रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक तक रद्द रहेगी।
  • गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से शहडोल तक चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी ।
  • डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी ।
  • रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • वड़सा से चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • चान्दा फोर्ट से चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • डोगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  • गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

ट्रेंडिंग